Upcoming Indian superhero movies: जब भी सुपरहीरो की बात होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले Marvel और DC के सुपर हीरो ही आते है। क्योंकि हमें ज्यादातर सुपरहीरो फिल्में, Marvel और DC की तरफ से ही देखने मिलती है। लेकिन अब इंडिया में भी सुपरहीरो फिल्मे बनने जा रही है और काफ़ी बड़े बजट में बनने वाली है, तो चलिए जानते है आनेवाले समय में कौन कौन सी इंडियन सुपरहीरो फिल्मे हमें देखने को मिलेंगी।
1. Shaktimaan(शक्तिमान)
90 के दशक का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो “शक्तिमान” अब बड़े परदे पर हमें देखने को मिलेगा. दरअसल मुकेश खन्ना जो भीष्मा इंटरनेशनल के ओनर है(शक्तिमान के सारे राइट्स भीष्मा इंटरनेशनल के पास ही है) वो Sony Pictures के साथ मिलकर “शक्तिमान” पर फ़िल्म बनाने वाले है। फ़िल्म officially announced हो चुकी है लेकिन अभी तक नाही फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई है और नाही फ़िल्म की कहानी सुनिश्चित हुई है और सबसे बड़ी बात जिसका फैंस भी काफ़ी इंतज़ार कर रहे है वो है, फ़िल्म में “शक्तिमान” का रोल निभाएगा कौन? अब यह तो फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने ओर ही पता चलेगा। इस फ़िल्म का बजट लगभग 300 से 400 करोड़ का बताया जा रहा है। और सबकुछ ठीक रहा तो यह फ़िल्म साल के अंत तक या फिर 2024 के शुरुआत में आ सकती है।
2. Krrish 4(कृष 4)
Upcoming Indian superhero movies की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर है “Krrish4”, शक्तिमान के बाद अगर कोई दूसरा इंडियन सुपरहीरो सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ है, तो वो है “Krrish”। Krrish फ्रेंचाइजी की अबतक 3 फिल्मे आ चुकी है और अब “Krrish4” की भी अनाउंसमेंट हो गई है। “Krish4” की कहानी पर काम किया जा रहा है और जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। “Krish4” के लिए इंटरनेशनल vfx आर्टिस्ट को hire किया जाएगा और यह फ़िल्म हमें 2024 में देखने मिल सकती है।
यह भी पढ ➔ रितिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फ़िल्मे
3. Hanu-man(हनु-मान)
तेलुगु फ़िल्म Industry की तरफ़ से निर्देशक प्रशांत वर्मा अपनी एक नई सुपरहिरो सिनेमेटिक युनिवर्स बनाने मे लगे है और उनके इस सिनेमेटिक युनिवर्स की पहली सुपरहिरो फ़िल्म “Hanu-man” होने वाली है। फ़िल्म मे तेलुगु एक्टर तेजा सर्जा सुपरहिरो के अवतार मे नजर आयेंगे। “Hanu-man” फ़िल्म का Teaser रीलीज हो चुका है और फ़िल्म की रीलीज डेट भी announce हो गई है। यह फ़िल्म १२ मई २०२३ को रीलीज होने वाली है, वैसे इस फ़िल्म का बजट काफ़ी कम बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो यह फ़िल्म सिर्फ़ १२ से १५ करोड के बजट मे बनी है, जो काफ़ी हैरान करने वाली बात है क्योंकी यह कोई साधारण फ़िल्म नही बल्की एक सुपरहिरो मुवी होने वाली है और किसी भी सुपरहिरो मुवी के लिए यह बजट काफ़ी कम है। फ़िल्म का Teaser देखने के बाद कोई भी नही कह सकता की यह फ़िल्म सिर्फ़ १२ से १५ करोड के बजट मे बनी है। खैर सही बजट तो तभी पता चलेगा जब फ़िल्म रीलीज होगी। “Hanu-man” के Teaser के बाद लोगों को अब इंतजार है Trailer का, तो उम्मीद करते है की फ़िल्ममेकर्स जल्द ही फ़िल्म का Trailer रिलीज करेंगे।
4. Adhira(अधीरा)
“अधीरा” फ़िल्म प्रशांत वर्मा के सुपरहिरो सिनेमेटिक युनिवर्स की दूसरी सुपरहिरो फ़िल्म होने वाली है और इस फ़िल्म मे सुपरहिरो का किरदार कल्याण दसारी निभाने वाले है। फ़िल्म का Teaser 23 मार्च 2022 मे रीलीज कर दिया गया था लेकिन उसके बाद से अधीरा पर कोई भी अपडेट नही आया है, हो सकता है यह फ़िल्म 2023 के आखिर तक हमे देखने मिल जाए।
5. Super Soldier(सुपर सोल्जर)

“Super Soldier” एक male सुपरहिरो नहीं बल्कि Female सुपरहिरो मुवी होने वाली है और इस फ़िल्म मे कैट्रिना कैफ़ मुख्य किरदार मे यानी की सुपरवुमन के किरदार मे नजर आने वाली है। इस फ़िल्म को अली अब्बास जफ़र बनाने वाले है। अभी तक सिर्फ़ फ़िल्म बनाने की ही बात सामने आयी है। फ़िल्म की स्क्रिप्ट, बजट और रीलीज डेट का कोई भी अपडेट सामने नही आया है।
6. The Immortal Ashwatthama(द इमोर्टल अश्वत्थामा)

उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट “द इमोर्टल अश्वत्थामा” नाम से सुपरहिरो ट्रायलॉजी बनाने वाले है और अपने इस फ़िल्म के लिए उन्होंने विक्की कौशल को सुपरहिरो के रोल मे कास्ट किया है। फ़िल्म का पोस्टर काफ़ी पहले ही रीलीज कर दिया गया था और फ़िल्म की शुटिंग भी शुरु हो गई थी लेकिन फ़िल्म पर बजट से ज्यादा खर्चा होने के कारण फ़िल्म की शुटिंग को रोक दिया था। लेकिन अब फ़िरसे फ़िल्म की शुटिंग शुरु होने वाली है और वो भी पहले से ज्यादा बजट के साथ, अब इस फ़िल्म का बजट 500 से 600 करोड तक होने की पुरी सम्भावना है। इस फ़िल्म की रिलीज की बात करे तो यह फ़िल्म 2024 मे हमे देखने मिल सकती है।
7. Mister India(मिस्टर इंडिया)
“मिस्टर इंडिया” इस फ़िल्म का नाम भले हि “मिस्टर इंडिया” हो लेकिन पुरानी “मिस्टर इंडिया” फ़िल्म से इसका कोई भी संबंध नही है, यह फ़िल्म पुरी तरिके से फ़्रेश और नए टॉपिक पर बनने वाली है। इस फ़िल्म को भी अली अब्बास जफ़र हि बनाने वाले है। फ़िल्म का अभी सिर्फ़ नाम ही सामने आया है, फ़िल्म मे किस तरह का सुपरहिरो हमे देखने मिलेगा इसका अपडेट अभी तक नही आया है। बाकी इस फ़िल्म का फ़ैंस काफ़ी इंतजार कर रहे है, उम्मीद है की इस फ़िल्म की शुटिंग जल्द ही शुरु होगी और जल्द हि यह फ़िल्म हमे देखने मिलेगी।
8. Minnal Murali-2(मिन्नल मुरली-2)

“मिन्नल मुरली” एक बेहतरीन सुपरहिरो मुवी है लेकिन यह फ़िल्म बडे पर्दे पर नही बल्कि OTT पर रिलीज हुई थी। “मिन्नल मुरली” 24 दिसंबर 2021 को Netflix पर रिलीज हुई थी। सिर्फ़ 20 करोड के बजट मे बनी “मिन्नल मुरली” को लोगों ने काफ़ी पसंद किया और लोगों के इसी रीस्पॉन्स को देखते हुए “मिन्नल मुरली” फ़िल्म के निर्देशक बासिल जोसेफ ने फ़िल्म के 2nd पार्ट को भी announce कर दिया है और इस फ़िल्म का 2nd पार्ट हमे 2024 तक देखने मिल सकता है वो भी थिएटर मे, जी हां “मिन्नल मुरली” का 2nd पार्ट थिएटर मे रिलीज किया जाएगा।
तो करते है इंतजार इन इंडियन सुपरहीरो की फ़िल्मो का, उम्मीद है की इन सभी फ़िल्मो के जरीए हमारे इंडियन सुपरहीरो भी पुरी दुनिया मे फ़ेमस होंगे और इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री को एक नई पहचान देंगे। जैसे इस वक्त यह काम “RRR” कर रही है।