Salman Khan Blockbuster Movies: बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान ने अपने फ़िल्मी करीयर की शुरुवात 1988 मे आयी फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” से किया था। इस फिल्म मे सलमान सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नज़र आए थे, और तब से लेकर अबतक सलमान करीब 86 फिल्मो मे काम कर चुके है। अपने 32 साल के करियर मे सलमान खान की कुछ फिल्मे ऐसी भी रही है जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया, दर्शकों का प्यार और Box Office Collection के बदौलत यह फिल्में “Blockbuster” का टैग हासिल करने मे कामयाब रही। तो चलए जानते है सलमान खान की कितनी और कौनसी फिल्मे है जो “मैंने प्यार किया” की लिस्ट मे शामिल है
Salman Khan Blockbuster Movies
1.मैंने प्यार किया

“मैंने प्यार किया” Salman khan की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी जो 29 दिसम्बर 1989 को रिलीज हुई थी। सूरज बड़जात्या के निर्देशन मे बनी यह फिल्म ना सिर्फ सलमान के लिए बल्कि खुद सूरज बड़जात्या के लिए भी अहम थी क्योंकि बतौर निर्देशक उनकी भी यह पहली फिल्म थी। “मैंने प्यार किया” एक Romantic Drama फिल्म है, दर्शको ने फिल्म के साथ-साथ सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी को भी काफ़ी पसंद किया। यह फिल्म सिर्फ 2करोड के बजट मे बनाई गई थी जबकि फिल्म ने 28करोड रुपये कमाए थे। “मैंने प्यार किया” सिर्फ उस साल की हि नहीं बल्कि उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और इसिलिए यह फिल्म Salman khan के करियर की पहली Blockbuster बनी।
2.सनम बेवफ़ा

“सनम बेवफ़ा” 11 जनवरी 1991 को रिलीज हुई थी, यह फ़िल्म पकिस्तानी फ़िल्म “हक मेहेर” की रिमेक थी। सिर्फ़ 90 लाख के बजट मे बनी इस फ़िल्म मे सलमान के साथ चादंनी, प्राण साहाब, डैनी डेञ्जोंग्पा(Danny Denzongpa), पुनित इस्सर और पकंज धीर जैसे कलाकार शामिल थे। सावन कुमार के निर्देशन मे बनी इस फ़िल्म ने उस वक्त करीब 12 करोड का कलेक्शन किया था जबकी फ़िल्म का बजट सिर्फ़ 90 लाख था, इस फ़िल्म ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा पैसे कमाए थे इसलिए सलमान खान कि यह फ़िल्म भी Blockbuster साबित हुई।
3.हम आपके है कौन?

फ़िल्म “मैने प्यार किया” के कामयाबी के बाद निर्देशक सुरज बड़जात्या 1994 मे अपनी अगली फ़िल्म “हम आपके है कौन?” लेकर आए जिसमे उन्होंने सलमान के साथ माधुरी दीक्षित को कास्ट किया था, इससे पहले सलमान और माधुरी फ़िल्म “साजन” मे एक साथ काम कर चुके थे। “हम आपके है कौन” 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी और यह फ़िल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी थी इस फ़िल्म को 6 करोड के बजट मे बनाया गया था और फ़िल्म ने ताबडतोड 72 करोड रुपए कमाए थे और इसी वजह से यह फ़िल्म ना सिर्फ़ Blockbuster बल्कि All Time Blockbuster बनी।
4.करण अर्जुन

13 जनवरी 1995 मे रिलीज हुई “करण अर्जुन” Action Drama फ़िल्म थी, फ़िल्म के Lead Role मे सलमान खान, शाहरुख खान, राखी गुलजार, अमरीश पुरी, काजोल और ममता कुलकर्णी जैसे कलाकार शामिल थे। “करण अर्जुन” पहली फ़िल्म थी जिसमे शाहरुख और सलमान दोनो ने पहली बार एक साथ Screen Share की थी, फिल्म में दोनों Stars भाईयों के किरदार मे दिखाई दिए थे। राकेश रोशन इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक थे, जबकि फ़िल्म की कहानी सचिन भौमिक, रवि कपूर और अन्वर खान तीनो ने मिलकर लिखी थी। 6 करोड़ के बजट मे बनी यह फिल्म 25 करोड़ कमाकर Blockbuster साबित हुई थी।
5.हम साथ साथ है

“हम साथ-साथ है” एक Family Drama फ़िल्म है जो 5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई थी। यह सुरज बड़जात्या और सलमान खान की एकसाथ लगातार तिसरी फ़िल्म थी और ये जोडी जैसे ब्लॉकबस्टर फ़िल्मो की कॉम्बिनेशन ही बन गई थी, इस जोडी की पहली दोनो ही फ़िल्मे ब्लॉकबस्टर रही थी और अब बारी थी फ़िल्म “हम साथ-साथ है” की। इस फ़िल्म को 19 करोड की लागत मे बनाया गया था जबकी फ़िल्म ने पुरे 65 करोड की कमाई की थी। फ़िल्म के स्टारकास्ट कि बात करे तो फ़िल्म मे सलमान खान, मोहनीश बहल, सैफ़ अली खान, तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बिन्द्रे, महेश ठाकुर, नीलम कोठारी के साथ और भी बडे कलाकार शामिल थे।
6.दबंग

अभिनव सिंह कश्यप के निर्देशन मे बनी “दबंग” एक Action Comedy फ़िल्म है। इस फ़िल्म मे Salman Khan ने एक्शन के साथ साथ कॉमेडी का भी जलवा दिखाया है, यह फ़िल्म 10 सितंबर 2010 को रिलीज हुई थी और इसी फ़िल्म से एक्ट्रेस सोनक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड मे डेब्यु किया था, खैर फ़िल्म मे सोनु सुद, विनोद खन्ना, डिम्पल कपाडिया, अरबाज खान और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार शामिल है। फ़िल्म लोगों को काफ़ी पसंद आयी, खासतौर पर सलमान के चुलबुल पांडे के अवतार को दर्शको ने काफ़ी पसंद किया। फ़िल्म की कमाई की बात करे तो 41 करोड मे बनी इस फ़िल्म ने दुनियभर से लगभग 221 करोड कमाए जिसमे से 192 करोड फ़िल्म ने भारत से कमाए।
7.बॉडीगार्ड

Salman Khan की यह फ़िल्म 2010 मे आयी इसी नाम की मलयालम फ़िल्म का रीमेक है जिसे सिद्दीकी इस्माइल ने बनाया था और Salman khan स्टारर “बॉडीगार्ड” का निर्देशन भी सिद्दिकी ने ही किया है। इस फ़िल्म मे सलमान खान के साथ करीना कपूर, हेजल किच और राज बब्बर भी शामिल है, यह फ़िल्म 31अगस्त 2011 मे रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म ने भारत मे कुलमिलाकर 189 करोड कमाए जबकी ओवरसीज से फ़िल्म ने 41 करोड की कमाई की और इस तरह से फ़िल्म “बॉडीगार्ड” ने वर्ल्डवाइड 230 करोड रुपये कमाए
8.एक था टाइगर

“एक था टाइगर” एक Spy Action Thriller फ़िल्म है जो 15 अगस्त 2012 मे रिलीज हुई थी, कबिर खान के निर्देशन मे बनी इस फ़िल्म को दर्शको ने काफ़ी पसंद किया था और दर्शको के इसी प्यार की वजह से यह फ़िल्म अच्छा खासा बिजनस करने मे कामयाब रही थी। इस फ़िल्म मे सलमान खान के साथ कट्रिना कैफ़, रनवीर शोरे और गिरिश कर्नाड अहम भुमिका मे नजर आते है। “एक था टाइगर” फ़िल्म को करीब 75 करोड रुपये खर्च करके बनाया गया जबकी फ़िल्म ने भारत से 263 करोड कमाए और ओवरसीज से लगभग 57 करोड कमाए है।
9.किक

2014 मे आयी Salman khan की यह मुवी एक Action Comedy genre की फ़िल्म है जिसमे सलमान के अलावा रनदिप हुड्डा, जैकलिन फ़र्नांडिस और नवाजुद्दिन सिद्दीकी अहम किरदार मे है, इस फ़िल्म को 25 जुलै 2014 मे रिलीज किया गया था। इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक साजिद नाडियादवाला है जिनकी बतौर निर्देशक यह पहली फ़िल्म है, इस फ़िल्म को 140 करोड के भारी-भरकम बजट मे बनाया गया था और फ़िल्म ने भारत मे कमाए 310 करोड जबकी भारत के बाहर यानी की ओवरसीज से फ़िल्म ने 68 करोड कमाए तो कुल मिलाकर इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 378 करोड का बिजनस किया।
10.बजरंगी भाईजान

“बजरंगी भाईजान” Salman khan के करियर की सबसे बेहतरिन फ़िल्मो मे से एक है, जिसे National Award से भी नवाजा गया है। कबीर खान इस फिल्म के निर्देशक है और फिल्म की कहानी मुख्य तौर पर वी. विजयेन्द्र प्रसाद द्वारा लिखी गई है। इस फिल्म को 80 से 90 करोड़ के बजट मे बनाया गया है और फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने सिर्फ भारत से ही 432 करोड़ कमाए जबकि ओवरसीज से 489 करोड़ कमाए जो की भारत की कमाई से भी ज्यादा है और इस तरह “बजरंगी भाईजान” ने वर्ल्डवाइड 921 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया।
11.सुल्तान

6 जुलाई 2016 मे रिलीज हुई “सुल्तान” एक Sport Drama फिल्म है जिसमें सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा और अमित साध अहम किरदार मे है। यह फिल्म अली अब्बास जफ़र के निर्देशन मे बनी है और इसे बनाने मे लगभग 90 करोड़ का बजट लगा है, वैसे इस फिल्म ने पहले हफ्ते मे हि 229 करोड़ कमा लिए थे और अगले चार हफ्तों तक चली इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर कुल 421 करोड़ की कमाई की जबकि ओवरसीज से फिल्म ने 186 करोड़ का कलेक्शन किया तो वर्ल्डवाइड यह फिल्म भी 607 करोड़ का बिजनेस करने मे कामयाब रही।
12.टाइगर जिंदा है

“टाइगर जिंदा है” फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है जो 22 दिसम्बर 2017 को रिलीज हुई थी। लेकिन इस बार फिल्म के निर्देशक कबीर खान नहीं बल्कि अली अब्बास जफर थे और जिस तरह दर्शकों ने फिल्म ‘एक था टाइगर’ को पसंद किया था उसी तरह उन्होंने उसके दूसरे पार्ट यानी कि “टाइगर जिंदा है” को भी पसंद किया और Salman khan की यह फिल्म भी Blockbuster साबित हुई। वैसे फिल्म का बजट 150 करोड़ था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 564 करोड़ कमाए जिसमें से 434 करोड़ फिल्म ने भारत मे कमाए।
Salman khan की और भी फिल्मे है जो Blockbuster तो नहीं है लेकिन Hit और Super-Hit कि लिस्ट मे जरूर आती है वैसे भी सलमान एक लौते ऐसे स्टार है जिनके खाते मे सबसे ज्यादा Blockbuster फिल्में शामिल है, और यह सब उनकी मेहनत का ही नतीजा है।