Mission Majnu Trailer Review Hindi|मिशन मजनू ट्रेलर रिव्यू.

Mission Majnu Trailer Review : मल्होत्रा और रश्मिका मंधाना स्टारर फ़िल्म Mission Majnu Movie का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, “Mission Majnu” एक रीयल एवेंट पर बेस्ड मुवी होने वाली है जो 1970 के दौर की कहानी बताएगी। फ़िल्म Mission Majnu मे एक जासूस की कहानी दिखाई जाने वाली जिसका काम  पाकीस्तान मे चल रही Unofficial परमानु बम बनाने के मिशन को रोकना और उसकि जानकरी भारत तक पहुचाना है। जासुस के किरदार मे हमे Sidharth Malhotra दिखाई देंगे तो Rashmika Mandanna उनकी बीवी के किरदार मे नजर आने वाली है। ट्रेलर मे दिखाए गए कुछ एक्शन शॉट्स से अंदाजा लगाया जा सकता है की फ़िल्म मे एक्शन काफ़ी अच्छा होने वाला है और ट्रेलर मे Sidharth Malhotra की एक्टिंग भी काफ़ी अच्छी लग रही है और सोशल मीडिया पर सिध्दार्थ की तारीफ़ भी काफ़ी हो रही है, और सिध्दार्थ की तारीफ़ बनती भी है क्योंकि सिध्दार्थ के Performance से पता चलता है की वो हर एक फ़िल्म के साथ अपने आप को निखार रहे है। शांतनु बागची के निर्देशन मे बनी यह फ़िल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह तो फ़िल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन ट्रेलर देखने के बाद फ़िल्म अच्छी होगी इसकी उम्मीद हम जरुर कर सकते है।

Also Read – Pathaan trailer review hindi

              Mission Majnu release date 20 जनवरी 2023 है और यह फ़िल्म streaming platform Netflix पर रिलीज होने वाली है, तो फ़िल्म “Mission Majnu” कैसी है, इसे देखे या नही इसका भी Review हम जरुर करेंगे इसलिए जुडे रहे हमारे (filmipk) साथ।

Leave a Comment

Team work archives howard terrell jr cpa firm and wealth management. Lithothérapie : une méthode alternative pour soigner les maux du corps et de l’esprit.