Hanuman teaser review in Hindi: ‘हनुमान’ टीजर रीव्यू.

Hanuman teaser review in Hindi: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री कि must awaited सुपरहीरो मूवी ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज हो चुका है जिसका इंतजार फैन्स काफ़ी दिनों से कर रहे थे। ‘हनुमान’ एक pan india मूवी होनेवाली है जो तेलुगु भाषा मे बनी है लेकिन इस फिल्म को हिंदी, तमिल, कन्नडा और मलयालम भाषा मे डब करके पूरे भारत मे रिलीज किया जाएगा हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसका अनाउसमेंट अभी तक नहि हुआ है, लेकिन जल्द हि यह भी पता चल जाएगा कि फिल्म किस तारीख को रिलीज कि जाएगी। 

Hanuman movie poster

                ‘हनुमान’ फिल्म के टीजर कि बात करे तो फिल्म का टीजर बहुत बढ़िया है, टीजर को काफी अच्छी तरीके से एडिट करके present किया गया है। टीजर मे दिखाए गए पहले शॉट से हि पता चलता है कि फिल्म विजुअली काफ़ी अच्छी होने वाली है, 1मिनट 42सेकण्द के इस टीजर मे action, visuals और cinematography कि बेहतरीन झलक हमें देखने को मिलती है, और टीजर के सबसे आखिरी शॉट मे जिस तरीके से हनुमानजी को दिखाया गया है वो देखकर फिल्म के लिए उत्सुकता और ज्यादा बढ़ जाती है।  ‘हनुमान’ फिल्म का यह टीजर सोशल मिडिया पर काफ़ी धूम मचा रहा है और तारीफे बटोर रहा है और साथ हि इस टीजर कि तुलना ‘आदिपुरुष‘ के टीजर के साथ कि जा रही है जिसकी सबसे बड़ी वजह ‘आदिपुरुष’ फिल्म का बजट और VFX है, भारी भरकम बजट होने के बावजूद ‘आदिपुरुष’ के visuals काफी निराशाजनक रहे तो वहीं सिर्फ 12 करोड़ के बजट मे बनी ‘हनुमान’ के visuals काफ़ी बेहतर है ‘आदिपुरुष’ के मुकाबले। 

                 इस फिल्म मे तेजा सज्जा और अमृता अय्यर मुख्य किरदार मे दिखाई देंगे, यह फिल्म प्रशांत वर्मा ने लिखी और निर्देशित कि है जो कि उनके सिनेमेटिक यूनिवर्स कि पहली फिल्म होने वाली है, जी हा प्रशांत वर्मा अपनी एक सुपरहीरो सिनेमेटिक यूनिवर्स बना रहे है जिसकि शुरुवात फिल्म ‘हनुमान’ से हो चुकी है 

Leave a Comment

We can guide you through the complex process of getting your financial affairs in order. Tout sur les bienfaits de la lithothérapie et des pierres pour le corps et l'esprit.