Bhediya Trailer Review in Hindi| भेड़िया ट्रेलर रिव्यू

Bhediya फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, फिल्म मे वरुण धवन और क्रिती सेनन Lead Role मे नज़र आ रहे है। भेड़िया एक Horror Comedy फिल्म होने वाली है जिसे अमर कौशिक के निर्देशन मे बनाया गया है, अमर कौशिक “स्त्री” और “बाला” जैसी सुपरहिट फिल्मे दे चुके है जिसमे “स्त्री” भी एक Horror Comedy फिल्म थी, बस वैसा हि जादू उन्हें भेड़िया फिल्म मे दिखाना है। ट्रेलर मे सबसे ज्यादा Impress वरुण ने किया है | ट्रेलर मे वरुण कि एक्टिंग काफी अच्छी लग रही है और उम्मीद है कि फिल्म मे वरुण अपनी एक्टिंग से और भी ज्यादा Impress कर पाए। ट्रेलर से पता चल रहा है कि VFX मे अच्छा काम किया है, हां बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं है लेकिन देखने मे मज़ा तो आता है कम से कम आदिपुरुष के VFX से तो काफी अच्छे है। फिल्म Horror Comedy है लेकिन ट्रेलर देख कर कहीं पर भी Horror जैसी Feeling नहि आती शायद Horror वाली Feeling हमें थियटर्स मे हि मेहसूस हो। आखिर मे सबसे Important factor आता है फिल्म कि कहानी, भले हि फिल्म मे VFX का अच्छा इस्तमाल हुआ हो,भले हि एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया हो लेकिन फिल्म कि कहानी अगर कमज़ोर निकली तो सारी मेहनत बर्बाद हो सकती है इसलिए इस फिल्म को हिट होना है तो कहानी भी दामादार होनी चाहिए। बाकी Overall फिल्म कैसी है ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद हि पता चलेगा।

भेड़िया फिल्म 25 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है, फिल्म कैसी है अच्छी-बुरी इसका भी Review हम आपके लिये जरूर लेकर आएंगे.

Leave a Comment

Problems. La lithothérapie est une méthode de soin alternative qui utilise les pierres et les cristaux pour équilibrer.