Best Bollywood Action Movies की अगर बात करे तो इसकी एक लंबी चौडी लिस्ट बन सकती है। क्योंकि Bollywood मे Action movies कोई कमी नही है। Bollywood के Actor, Director हर दौर मे अपनी Action फ़िल्मो से दर्शकों को Entertain करते आ रहे, है लेकिन इस पोस्ट मे सिर्फ़ इस दौर की Bollywood फ़िल्मे है जो अपने Action की वजह से सबसे ज्यादा फ़ेमस हुई है। हमने इस पोस्ट मे साल 2000 से लेकर अबतक रिलीज हुई कुछ Top Bollywood Action Movies हि शामिल की है, हालांकि तब भी यह लिस्ट काफ़ी लंबी बन रही थी इसलिए हमने सिर्फ़ 10 Best Bollywood Action Movies हि शामिल की है।
1. Commando – One Man Army
निर्देशक ➞ दिलीप घोष
निर्माता ➞ विपुल अमृतलाल शाह
कलाकार ➞ विद्युत जामवाल, पूजा चोपड़ा, जयदीप अहलावत
इस फ़िल्म मे दिखाया गया है की कैसे एक Para SF Commando अपनी Skills का इस्तमाल करके एक लडकी को बचाता है। फ़िल्म की कहानी वैसे Simple है लेकिन फ़िल्म मे जो Action है वो बिलकुल भी Simple नहि है, बहुत हि दमदार Action विद्युत जामवाल ने फ़िल्म मे किया है और इस फ़िल्म मे सारे Action Stunts विद्द्युत ने खुद किए है जो कि लाजवाब है।
2. Ek Tha Tiger
निर्देशक ➞ कबीर खान
निर्माता ➞ आदित्य चोपड़ा
कलाकार ➞ सलमान खान, कैटरीना कैफ़, रणवीर शोरे, गिरीष कर्नाड
सलमान खान की Ek Tha Tiger एक Spy, Action फ़िल्म है जिसमे सलमान खान Spy Agent बने है। इस फ़िल्म मे भी अच्छा Action हमे देखने को मिलता है, खासतौर पर शुरुवात मे जो Chasing Action Scene दिखाया गया है वो बहुत ही बढिया है।
3. khuda Haafiz
निर्देशक ➞ फ़ारुक कबीर
निर्माता ➞ कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक
कलाकार ➞ विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय, शिव पंडित, अनु कपूर, अहाना कुमरा
इस फ़िल्म की कहानी 2007 से 2008 के बीच की दिखाई गई है यह फ़िल्म एक Common Man की कहानी है जो अपनी लापता पत्नी को ढुंढने के लिए नोमान नाम के देश मे आता है जहा उसकी पत्नी का अपहरण हुआ होता है, आगे फ़िल्म की कहानी यही है की कैसे वो अपनी पत्नी को बचाता है। फ़िल्म मे विद्युत जामवाल ने अपना किरदार बखुबी निभाया है बाकी उनका Action तो लाजवाब होता हि है। वैसे इस फ़िल्म के दुसरे पार्ट मे भी काफ़ी ज्यादा Action दिखाया गया है जो काफ़ी Brutal है। अगर आपको Intense Action Movies देखना पसंद है तो आपको Khuda Haafiz और Khuda Haafiz 2 दोनों फ़िल्मे देखनी चाहिए।
यह भी पढ़े ➔ Upcoming indian superhero movies
4. Dhoom 3
निर्देशक ➞ विजय कृष्ण आचार्य
निर्माता ➞ आदित्य चोपड़ा
कलाकार ➞ आमिर खान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ़, उदय चोपड़ा
Action फ़िल्मो मे Dhoom Series की अपनी एक अलग Fanbase है। Dhoom Series की तीनो ही फ़िल्मे काफ़ी सफ़ल रही है, Dhoom Series की फिल्मों में सबसे ज्यादा धूम Dhoom 3 ने मचाई थी। Dhoom 3 ने अपने Action और कहानी के दम पर Boxoffice के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
5. Uri- The surgical strike
निर्देशक ➞ आदित्य धर
निर्माता ➞ रॉनी स्क्रूवाला
कलाकार ➞ विक्की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हारी, यामी गौतम
यह फ़िल्म 2016 में भारतीय सेना पर हुए ऊरी आतंकी हमले के बाद Indian Army की तरफ से जो जवाबी कार्रवाई की गई थी उसपर आधारित है। इस फ़िल्म में Military Action बहुत ही बेहतरीन तरीक़े से दिखाया गया है, वैसे बॉलीवुड में Military Action फिल्मे काफ़ी काम ही बनती है ऐसे में Uri- The surgical strike जैसी फिल्मे लोगों में और भी ज्यादा excitement पैदा कर देती है।
6. Baaghi
निर्देशक ➞ शब्बीर खान
निर्माता ➞ साजिद नाडियाडवाला
कलाकार ➞ टायगर श्रॉफ़, श्रद्धा कपूर, सुधीर बाबू
Baaghi साउथ की “वर्षम” मूवी की रीमेक है लेकिन Baaghi की कहानी थोड़ी बदल दी गई है बाकी अगर Action की बात करे तो फ़िल्म मे भरपुर मात्रा मे मार्शल आर्ट वाला Action देखने को मिलता है जैसा की अधिकतर विद्द्युत जामवाल की फ़िल्मो मे ही होता है। लेकिन विद्द्युत के साथ साथ टायगर श्रॉफ़ भी मार्शल आर्ट मे एक्सपर्ट है तो टायगर की फ़िल्मो मे भी हमे अच्छा खासा Action देखने को मिल जाता है बस फ़िल्म मे उनकी Acting और फ़िल्म की कहानी अच्छी होनी चाहिए।
7. War
निर्देशक ➞ सिद्धार्थ आनंद
निर्माता ➞ आदित्य चोपड़ा
कलाकार ➞ रितिक रोशन, टायगर श्रॉफ़, आशुतोष राणा, वानी कपूर
“War” फ़िल्म कहानी दो सीक्रेट सोल्जर्स की है जिनमे से एक है कबीर(ह्रितिक रोशन) और दुसरा है खालिद(टायगर श्रॉफ़)। फ़िल्म मे Action की तो भरमार है लेकिन फ़िल्म की कहानी पर और ध्यान दिया जाता तो “War” फ़िल्म किसी भी Hollywood फ़िल्म से कम नही होती खैर ह्रितिक और टायगर का Action हमे बोर नही होने देता फ़िल्म मे बेहतरीन Action Scenes देखने को मिलते है वो भी बेहतरीन Action Choreography के साथ।
8. Pathan
निर्देशक ➞ सिद्धार्थ आनंद
निर्माता ➞ आदित्य चोपड़ा
कलाकार ➞ शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिम्पल कपाड़िया, आशुतोष राणा
“Pathan” 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है जिसने दुनियाभर से लगभग 1050 करोड़ रुपयों की कमाई की है। Action से भरी इस फ़िल्म से शाहरुख़ खान की दमदार वापसी हुई है, साथ ही विलेन के रूप में जॉन अब्राहम को भी लोगों ने काफ़ी पसंद किया। Action की बात करें तो इस फ़िल्म में एक से बढ़कर एक Action Scenes देखने मिलते है। मेकर्स ने इस फ़िल्म में Action Scenes को हॉलीवुड टच देने की कोशिश की है जिसमे वह काफ़ी हदतक सफल भी रहे है।
9. Ghajini
निर्देशक ➞ ए.आर.मुरुगदास
निर्माता ➞ अल्लू अरविंद
कलाकार ➞ आमिर खान, असिन, जिया खान, प्रदीप रावत
साल 2008 में आयी आमिर खान की फ़िल्म “Ghajini” बॉलीवुड की पहली ऐसी फ़िल्म है जिसने 100 करोड़ रूपये कमाए थे। यह फ़िल्म कहानी के साथ साथ Action की वजह से भी लोगों को काफ़ी पसंद आयी थी। फ़िल्म में आमिर खान के एक्शन अवतार को लोगों ने काफ़ी ज्यादा पसंद किया था और शायद इसीलिए यह फ़िल्म इतनी ज्यादा success रही।
10. Holiday: A Soldier Is Never Off Duty
निर्देशक ➞ ए.आर.मुरुगदास
निर्माता ➞ अरुणा भाटिया, विपुल अमृतलाल शाह
कलाकार ➞ अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, फ़्रेडी दारुवाला, सुमीत राघवन, गोविंदा(Special Appearance)
Best Bollywood Action Movies की बात करें और उसमे बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार की फ़िल्म ना हो यह कैसे हो सकता है उनके फ़िल्म के बिना तो यह लिस्ट अधूरी है क्योंकि 90के दशक के स्टार्स में से अक्षय एक लौते ऐसे एक्टर थे जो अपनी फ़िल्म में Action और Stunts खुद करते थे, अभी भी अक्षय अपनी फिल्मों में खुद ही stunts करते है। Holiday फ़िल्म भी उनके बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक है, वैसे अक्षय कुमार की बहुत सी फिल्मे Action के लिए जानी जाती है जिनकी एक अलग से लिस्ट बन सकती है। फ़िलहाल इस लिस्ट मे उनकी सिर्फ़ एक ही फ़िल्म शामिल है।