Best action web series in Hindi| बेस्ट एक्शन वेब सीरीज.

              Best action web series हर कोई देखना पसंद करता है। लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि भारी भरकम Action और मार धाड़ सिर्फ फिल्मो मे हि देखने को मिलता है, लेकिन आज के समय मे OTT Platform’s पर ऐसी बहुत सी वेब सीरीज रिलीज़ होती है, जिनमें दिखाया गया Action और मार धाड किसीभी Action Genre कि फिल्मो से कम नहीं होता, इसलिए अगर आप भी Action packed web series देखना पसंद करते तो इस पोस्ट मे हम आपको कुछ ऐसी हि ‘Best action web series’ के बारे मे बताएंगे जो आपको देखनी चाहिए, यह सारी वेब सीरीज हिंदी मे Available है जिन्हें आप Disney+, Netflix और Amazon Prime पर देख सकते है। 

Best action web series

1.Daredevil

Daredevil web series image

              Best action web series कि लिस्ट मे हमने Daredevil को नंबर 1 पर रखा है। ‘Daredevil’ एक सुपर हीरो Genre कि वेब सीरीज है जिसे 2015 मे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था, लेकिन मार्च 2022 से इस वेब सीरीज को Netfilx से हटाकर Disney+ पर add कर दिया गया। इस वेब सीरीज मे Matt Murdock(Daredevil) कि कहानी दिखाई गई है, जिसके आँखो कि रोशनी बचपन मे एक Accident कि वजह से चली जाती है और वो अंधा हो जाता है लेकिन उसके दूसरे senses और ज्यादा powerful हो जाते है, और यही सबसे बड़ी ताकत बन जाती है इस सुपरहीरो कि।इस सीरीज मे आपको भरपूर Martial Art action देखने को मिलेगा, और अगर आप एक अच्छी Action, Crime, Thriller, Superhero based वेब सीरीज देखना चाहता है तो आपको ‘Daredevil’ जरूर देखनी चाहिए।

2.The Witcher 

The Witcher web series image

               The Witcher को हमने Best action web series कि लिस्ट मे नंबर 2 पर रखा है। ‘The Witcher’ एक Action, Adventure, Fantasy web series है जो इसी नाम कि किताब पर आधारित है जिसके लेखक Andrzej Sapkowski है। The Witcher को Netflix पर 20 दिसम्बर 2019 मे रिलीज़ किया गया था। यह वेब सीरीज लोगों को काफ़ी पसंद भी आयी थी और जिन वजहों से यह सीरीज लोगों को पसंद आयी थी उनमे से एक वजह Action भी है। इस वेब सीरीज मे Witcher जो कि एक शिकारी होता है और खूंखार दानवों का शिकार करता है, उसके और दानवों के बीच जो Action दिखाया गया है वो काफी बढ़िया है और देखने मे मज़ा भी आता है, तो जो भी एक Action, Adventure से भरपूर वेब सीरीज देखना चाहता है उसे यह वेब सीरीज जरुर देखनी चाहिए।

3.The family man

The family man web series image

               Best action web series कि लिस्ट मे नंबर 3 पर  Indian origin web series है ‘The Family Man’ Action और thriller web series कि बात करे तो हमें The family man वेब सीरीज को नहीं भूलना चाहिए, वैसे भी भारत मे ऐसी कम हि वेब सीरीज बनती है जो पुरी दुनिया मे पसंद कि जाती है, और ‘The Family Man’ को न सिर्फ भारत बल्कि भारत के बाहर भी काफी पसंद किया गया। इस वेब सीरीज मे हमें एक ऐसे बन्दे कि कहानी दिखाई गई है जो नेशनल सीक्रेट एजेंसी TASC के लिए काम करता है, इस एजेंसी का काम किसीभी Terrorist Attack को समय रहते रोकने का होता है। इस वेब सीरीज मे हमें Action और thriller का बेस्ट Combination देखने मिलता है खासतौर पर 2रे सीजन मे। तो अगर आप Action और thriller बेहतरीन Combination देखना पसंद करते है तो इस वेब सीरीज को जरुर देखें और हां मनोज वाजपेयी अगर आपके पसंदीदा actor है फिर तो यह वेब सीरीज आपके लिए must watch है। 

Also Read – Best movies for students

4.Falcon and the winter soldier

The falcon and winter soldier image

                नंबर 4 पर है ‘Falcon and the winter soldier’, इस वेब सीरीज को 19 मार्च 2021 से लेकर 23 अप्रैल 2021 तक Disney+ पर दिखाया गया, Marvel studio कि तरफ से बनाई गई यह वेब सीरीज Marvel cinematic universe कि फिल्म ‘Avengers Endgame’ के बाद कि कहानी दिखाती है। ‘Avengers Endgame’ मे सब कूछ ठीक होने के बाद कैप्टन अमेरिका अपनी शील्ड सैम(Falcon) को दे देता है क्योंकि कैप्टन को लगता है कि सैम हि उस शील्ड के लायक है, उसके बाद कि कहानी हमें इस वेब सीरीज मे देखने मिलती है। सिर्फ 6 एपिसोड्स कि इस वेब सीरीज मे Action कि अगर बात करें तो बहोत बढ़िया Action हमें देखने को मिलता है। 

5.Vikings:Valhalla

Vikings:Valhalla web series image

                  Best action web series लिस्ट मे नंबर 5 पर हमने ‘Vikings:Valhalla’ को जगह दी है। ‘Vikings:Valhalla’ web series 2013 मे आयी ‘Vikings’ सीरीज का सिक्वल है। ‘Vikings:Valhalla’ एक Historical drama, Action web series है जिसे फ़रवरी 2022 मे Netflix पर रिलीज़ किया गया था। जहां ‘Vikings’ सीरीज Vikings के विस्तार और वर्चस्व कि कहानी दिखाती है, वही ‘Vikings:Valhalla’ सीरीज मे Vikings के डाउनफॉल कि कहानी दिखाई जाएगी, इस वेब सीरीज का अभी तक सिर्फ एक हि सीजन आया है जिसमें 8 एपिसोड्स शामिल है और दूसरा सीजन 2023 मे आने कि सम्भावना है। यह भी एक Action packed web series है, और जो भी Historical Action देखना पसंद करता है उसे यह वेब सीरीज जरुर देखनी चाहिए।

Click here- Shahrukh Khan ki Blockbuster movies|शाहरूख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मे.

4 thoughts on “Best action web series in Hindi| बेस्ट एक्शन वेब सीरीज.”

Leave a Comment

Problems. Thode.