
एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया कलाकार- पॉल रुड , एवैंजेलाइन लिली , जोनाथन मेजर्स , कैथरीन न्यूटन , मिशेल फीफर और माइकल डगलस आदि लेखक- जेफ लवनेस निर्देशक- पेटन रीड निर्माता- कैविन फाइगी और स्टीफन ब्रोसर्ड रिलीज डेट 17 फरवरी 2023
“Antman and the Wasp: Quantmenia” Review
Antman and the Wasp Quantumania रिलीज हो चुकी है और इसीके साथ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फेज 4 की शुरुवात भी हो गई है और इस फेज 4 एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया पहली फ़िल्म है. तो चलिए जानते है कैसी है एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया.
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) ने पूरी दुनिया को अपनी सुपर हीरो फिल्मो से Entertain किया है, और पूरी दुनिया मे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। इसके चाहने वाले भारत में भी काफी तादाद में हैं। और शायद इसी वजह से Antman and the Wasp Quantumania के शोज काफ़ी अच्छे जा रहे है। दो घंटे चार मिनट की फिल्म ‘एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया’ को देखने से पहले अगर आपने एमसीयू में आए मल्टीवर्स की फिल्मे जैसेकी Spiderman no way home, Dr.Strange madness of multiverse या फिर आपने लोकि वेब सीरीज नहीं देखी है तो शायद आपको इस फ़िल्म को समझने में थोडीसी दिक्कत दिक्कत हो सकती है। लेकिन मुझे नहीं लगता की किसीने भी अबतक Spiderman no way home और Dr.Strange madness of मल्टीवर्स जैसी मार्वल की फिल्मे नहीं देखी होंगी.
कहानी
Antman and the Wasp Quantumania की कहानी सेन फ्रांसिस्को से शुरू होती है जहां आप देखते हैं कि स्कॉट लैंग यानि की हमारे Antman(पॉल रुड) अब एक सीधी साधी ज़िदगी जी रहा है और उसके पास कुछ भी खास करने के लिए नहीं है। वो अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिता रहा है। वो बेटी के साथ वक्त बिताता है, पत्नी के साथ रोमांस करता है और रिटायर्ड साइंटिस्ट पैरेंट्स यानी अपने सास ससुर के संग बॉन्ड स्ट्रॉन्ग करता है। तो अब स्कॉट की बेटी कैसी लैंग (कैथरीन न्यूटन) बड़ी हो गई है और साइंस में काफी तेज और होशियार है। और अब वो भी प्राइम पार्टिकल का प्रयोग करना सीख चुकी है। हालांकि इस बीच वो कुछ ऐसी गड़बड़ कर देती है, जिससे स्कॉट लैंग, कैसी, होप (इवांगेलिन लिली), हैंक (माइकल डगलस), जेनेट (मिशेल फिफर) क्वांटम रेल्म में खींचे चले आते हैं। क्वांटम रेल्म की दुनिया में कैसी की दादी यानिकि जेनेट पहले भी 30साल गुजार चुकी है, और यही से शुरू होती है असली फ़िल्म और यही पर introduce होता कहानी का विलेन ‘कैंग- द कॉन्केरर'(जोनाथन मेजर्स)। तो बस फ़िल्म में आपको आगे देखना है की क्या एंट मैन और उसकी टीम, कैंग को रोकने में कामयाब होते है? कैसे कैंग क्वांटम रेल्म में फंसा? क्या है जेनेट का कैंग से कनेक्शन?
यह भी पढ़े – Shahrukh Khan ki Blockbuster movies|शाहरूख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मे.
एक्टिंग
वैसे एक्टिंग की अगर बात करें तो सारे कलाकारों ने अच्छा काम किया है लेकिन सबसे प्रभावशाली काम कैंग यानी जोनाथन मेजर्स का देखने को मिलता है और जिस तरीके से जोनाथन ने कैंग के कैरेक्टर को निभाया है वो सचमे तारीफ के काबिल है। दूसरे नंबर पर में मिशेल फिफर को रखूँगा जिन्होंने जेनेट का किरदार निभाया है उन्होंने भी काफ़ी अच्छा काम किया है। बाकि, दूसरे कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है लेकिन इन दोनों की अदाकारी दुसरो पर भारी पड़ती दिखती है।
पीटन रीड के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में स्क्रीनप्ले थोड़ा कमजोर लगता है जो की जैफ लवनेस ने दिया है। लेकिन बिल पॉप की सिनेमाटोग्राफी और क्रिस्टोफी बैक का म्यूजिक काफ़ी अच्छा है और उन्होंने ने अपना काम बखूबी किया है। हालांकि पीटन रीड जो पहले भी Antman and the Wasp फ़िल्म का निर्देशन कर चुके है। और, उस फ़िल्म को उन्होंने काफ़ी अच्छी तरीक़े से निर्देशित भी किया था लेकिन इस फ़िल्म में उनका निर्देशन थोड़ा फीका रहा। एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया विजुअली काफ़ी रिच मूवी है लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर विजुअल्स थोड़े कमजोर नजर आते है, हाँ हो सकता है imax में देखने से आपको कमजोर विजुअल्स पता ना चले।
ओवरऑल अगर बात करें फ़िल्म देखे या नहीं तो मेरे हिसाब से हर मार्वल फैन को यह फ़िल्म देखनी चाहिए और ना सिर्फ मार्वल फैंस को बल्कि हर कोई जो इस फ़िल्म को देखना चाह रहा है उसे यह फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए। फ़िल्म सिर्फ दो घंटे की है, और Entertaining भी है तो जाइये और फ़िल्म का मजा लीजिये।
यह भी पढ़े – Hrithik Roshan Blockbuster movies