Adipurush trailer review- लम्बे समय के इंतज़ार के बाद आखिरकर आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो ही गया। पहले जो फ़िल्म का टीजर आया था उसपर लोगों का रिस्पॉन्स बहुत ज्यादा नेगेटिव था और इसीके चलते फ़िल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था क्योंकि फ़िल्म में कुछ सुधार किया जा सके, फ़िल्म के CGI और VFX को और अच्छा किया जा सके। और अपने इस काम में आदिपुरुष की टीम थोड़ी बहुत कामयाब होती दिख रही है क्योंकि आदिपुरुष के टीजर और ट्रेलर में बहुत ज्यादा अंतर दिखाई दे रहा है।

अब ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर सचमें अच्छा है लेकिन बहुत ज्यादा अच्छा तो में नहीं कह सकता क्योंकी अभी-भी मुझे कुछ जगहो पर संकोच है जैसेकी वानर सेना मुझे पूरी तरह से एनिमेटेड ही लग रही है, अब ठीक है वनार सेना का तो हम समझ सकते है लेकिन कम से काम सुग्रीव और अंगद जैसे कैरक्टर्स को तो एनिमेटेड नहीं दिखाना चाहिए था। बाकि CGI और VFX को हम साइड में रखे, तो म्यूजिक में अजय-अतुल ने लाजवाब काम किया है और म्यूजिक की वजह से भी ट्रेलर काफ़ी इंट्रेस्टिंग लगता है। म्यूजिक के साथ साथ एक और factor है जो फ़िल्म में इंटरेस्ट पैदा करता है और वो है फ़िल्म के डायलॉग, वैसे म्यूजिक और डायलॉग का लेवल तो टीजर में ही पता चल गया था बस दिक्क़त तो सिर्फ CGI, VFX, रावण के hairstyle और रावण की लंका पर थी। अब ट्रेलर में CGI और VFX इतना बुरा तो नहीं है जितना की टीजर में दिखाया गया था लेकिन रावण की लंका और Hairstyle में कितना बदलाव किया गया है यह तो पूरी तरीक़े से फ़िल्म में ही पता चलेगा। लेकिन अगर आप ट्रेलर को ध्यान से देखेंगे तो सबसे आखिर में जब रावण का scene आता है तो वहां पर अगर आप Pause करके देखेंगे तो पता चलता है की रावण की Hairstyle अभी-भी वैसी ही है जैसी टीजर में दिखाई गई थी। तो मुझे नहीं लगता की रावण के लुक में कोई भी बदलाव किया गया होगा।
वैसे कुछ भी कहो लेकिन ट्रेलर की वजह से फ़िल्म की हाइप फिरसे बढ़ गई है। फ़िल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है, उम्मीद है की ओम राउत एंड टीम रामायण को अच्छी तरह से प्रेजेंट करने में कामयाब रहे क्योंकि कहानी तो सब को पता है, लोगों को बस चाहिए तो सिर्फ आज की तकनीक का इस्तेमाल करके एक अच्छा प्रेजेंटेशन