Adipurush Teaser Review in Hindi|आदिपुरुष टीजर रिव्यू.

आदिपुरुष का Teaser २ अक्टूबर को अयोध्या में Release किया गया। रामायण पर बनी यह फ़िल्म १२ जनवरी २०२३ मे रिलीज होने वाली है जिसमे भगवान राम के किरदार मे प्रभास और माता सीता के किरदार मे क्रिती सेनन नजर आने वाली है, तो वही सनी सिंग लक्ष्मण, देवदत्त नागे हनुमान और रावण के रुप मे दिखाई देंगे सैफ़ अली खान। हालांकि आदि पुरुष का टीजर लोगों को कुछ खास पसंद नहि आया और क्यों पसन्द नही आया यह मैं आपको इस टीजर रिव्यू में बताऊंगा।

Adipurush poster

Adipurush Teaser Review

                इस फ़िल्म मे जो सबसे ज्यादा strong factor बन सकता था और बनना चाहिए था वही इस फ़िल्म का सबसे weak factor निकला, और वो है VFX जी हा 1 मिनट 47 सेकण्ड के इस टीजर मे VFX का जो नजारा हमे देखने को मिला है वो काफ़ी निराश करने वाला था। पुरे टीजर में ऐसा कोई भी VFX और CGI का शॉट नहीं है जो Convincing लगे जिसे देखने के बाद लगे कि हां यहां पर VFX का काफ़ि अच्छा इस्तमाल किया गया है। आदिपुरुष का बजट 500 करोड़ है जिसमे से 250 करोड़ तो सिर्फ़ VFX और CGI पर हि खर्च किये गए है। अब फ़िल्म का बजट अगर इतना बडा है तो दर्शक अच्छे VFX और CGI कि उम्मीद तो करेंगे हि लेकिन इसमे आदिपुरुष के Makers नाकाम होते दिख रहे है। और यहा सवाल सिर्फ़ VFX और CGI हि नहि बल्कि Costume और Looks का भी है। रावण के Look मे उसकी Hairstyle Modern लगती है जो आजकल के लोगों का Fasion है, एसी Hairstyle तो बीस साल पहले भी नही थी जो इस फ़िल्म मे रावण कि है, जबकि रामायण हजारो साल पुरानी घटना है। 

                  आदिपुरुष में अगर VFX कि भरपाई करनी है तो फ़िल्म मे Screenplay और Cinematography काफ़ी अच्छी होनी चाहिए अब वो कैसी है यह तो हमे फ़िल्म देखने के बाद हि पता चलेगा, लेकिन आदिपुरुष के टीजर मे भले हि VFX और CGI कमजोर लग रहा हो लेकिन Dialoge और Music काफ़ी बढिया थे। उम्मीद है कि फ़िल्म टिजर के मुकाबले काफ़ी अच्छी हो और दर्शको को निराश ना करे।

1 thought on “Adipurush Teaser Review in Hindi|आदिपुरुष टीजर रिव्यू.”

Leave a Comment

Inspiration. Où acheter ses pierres en lithothérapie ?.