Blockbuster movies of Aamir Khan

1.Raja Hindustani        

Bollywood के सबसे कामयाब actors मे गिने जाने वाले aamir khan ने अपने 34 साल के फ़िल्मी Career मे अबतक 43 फ़िल्मे की है। 2022 मे आई फ़िल्म लाल सिंग चड्डा जिसका प्रदर्शन Box Office पर काफ़ी निराशाजनक रहा। लेकिन अपने फ़िल्मी Career मे आमिर ने कुछ ऐसी फ़िल्मे भी की है जिनका Box Office collection काफ़ी ज्यादा रहा और वो फ़िल्मे सिधे Blockbutser कि list मे शामिल हो गई। 

Raja Hindustani film poster

 आमिर की सबसे पहली Blockbuster फ़िल्म थी “राजा हिन्दुस्तानी” यह फ़िल्म 1996 मे रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म को आप सबने देखा ही होगा, फ़िल्म के गाने काफ़ी Popular भी हुए थे। धर्मेश दर्शन के निर्देशन मे बनी इस फ़िल्म ने Box Office पर 76 करोड रुपये कमाए, जबकि फ़िल्म का बजट सिर्फ़ 4 करोड रुपये था। Awards की अगर बात करे तो इस फ़िल्म ने 5 फ़िल्मफ़ेअर Awards जीते जो कि बेस्ट फ़िल्म-सिनेयुग, बेस्ट Actor- आमिर खान, बेस्ट Actress- करिश्मा कपूर, बेस्ट Male Singer- उदित नारायण, बेस्ट Music Director- नदिम श्रवण ने जीते और 6 अलग-अलग catagories मे फ़िल्म नोमिनेट भी हुई। 1997 के Screen Awards मे भी ईस फ़िल्म ने 7 Awards अपने नाम किए। 

2.Ghajani

Ghajini film poster

                “राजा हिन्दुस्तानी” के बाद आमिर खान की अगली Blockbuster फ़िल्म पुरे बारह साल बाद यानी कि 2008 मे आयी जिसने पहली बार Domestic Boxoffice पर 100 करोड रुपयो कि कमाई की और 100 करोड क्लब की शुरुवात की, इस फ़िल्म का नाम है “गजनी” आमिर कि इस फ़िल्म ने भारत मे 114 करोड रुपये कमाए और Bollywood की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई। Worldwide collection की अगर बात करे तो फ़िल्म ने कुल 232 करोड कमाए। इस फ़िल्म के निर्देशक और लेखक ए.आर. मुरुगदास थे। 

3. 3 idiots

3idiots film poster

                 गजनी रिलीज होने के ठीक एक साल बाद आमिर की अगली फ़िल्म “3 idiots” ने Boxoffice पर दस्तक दी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन मे बनी इस  फ़िल्म ने आमिर की ही पिछली फ़िल्म गजनी के Records तोडे और सिर्फ़ 55 करोड के बजट मे बनी इस फ़िल्म ने Boxoffice पर  200 करोड की कमाई की। भारतीय सीनेमा मे 3 idiots पहली ऐसी फ़िल्म बनी जिसने 200 करोड कमाए।  “3 idiots” फ़िल्म को भारत ही नही बल्कि चीन मे भी काफ़ी पसंद किया गया। Worldwide इस फ़िल्म ने 400 करोड की तगडी कमाई की और All Time blockbuter साबित हुई। 

4.Dhoom3

Dhoom3 poster

                 “धुम 3” दिसम्बर 2013 मे रिलीज हुई बिग बजट फ़िल्म थी, जिसका बजट लगभग 175 करोड था। यश राज बैनर के प्रोडक्शन मे बनी इस फ़िल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने लिखा और निर्देशित किया था। “धुम 3” ने पहले दिन ही रेकॉर्ड 36 करोड़ की कमाई की थी। और पहले दिन से ही नजर आने लगा था की यह फ़िल्म काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। “धूम 3” ने Box Office पर 280 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की और Worldwide इस फ़िल्म ने 500 करोड रुपये कमाए। इसी के साथ “धूम 3” भी आमिर खान कि Blockbuster Movies कि लिस्ट मे शामिल हो गई। 

5.pk

pk film poster

                  “3 idiots” के कामयाबी के बाद एक बार फ़िर राजकुमार हिराणी और आमिर खान ने एकसाथ काम किया और 2014 मे लेकर आये फ़िल्म “pk”। इस फ़िल्म को खुद राजकुमार हिरानी और अभिजीत जोशी ने मिलकर लिखा था। “pk” फ़िल्म ने रेकॉर्ड्स तोडे भी और बनाए भी 85 करोड मे बनी इस फ़िल्म ने ताबडतोड 340 करोड रुपये कमाए और 300 का आकडा छुने वाली पहली भारतीय फ़िल्म बन गई। Worldwide भी इस फ़िल्म ने Record 800 करोड की कमाई की और बन आमिर की 5वी Blockbuster फ़िल्म।

6.Dangal

Dangal film poster

                  “दंगल” एक बायोपिक फ़िल्म है जो कि महावीर सिंग फ़ोगाट के जीवन पर आधारीत है। इस फ़िल्म को नितेश तिवारी ने निर्देशित किया था। इस फ़िल्म मे की गई acting की वजह से आमिर की काफ़ी तारिफ़ भी हुई। Box Office Collection की बात करे तो 70 करोड के बजट मे बनी इस  फ़िल्म ने कुल 387 करोड कमाए और फ़िल्म All Time Blockbuster रही। Worldwide इस फ़िल्म ने सबको हैरान करते हुए पुरे 2000 करोड की कमाई कि और दुनियाभर मे  भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई और अबतक यह रेकॉर्ड कोई फ़िल्म नही तोड पाई है। 

                   आमिर खान का फ़िल्मी करियर काफ़ी शानदार रहा है। आमिर खान की फ़िल्मो ने ही सबसे पहले 100 करोड, 200 करोड और 300 करोड के आकडे छुआ। लेकिन दंगल के बाद आमिर की अगली दोनों फ़िल्मे (Thugs of Hindustan, laal singh chadha) बुरी तरह से फ़्लॉप साबित हुई

Click Here- Hrithik Roshan Blockbuster movies|

FAQ

  1. How rich is Aamir Khan?

     His monthly income is more than twelve crores and net worth of Aamir khan is estimated to be almost $ 230 million.

  2. Who is the best movie of Aamir Khan?

    Dangal and 3idiots are the best movies of Aamir khan

  3. Which is the highest grossing film of Aamir Khan?

    Dangal is the highest grossing film of Aamir Khan. Dangal worldwide collection is 2000cr indian Rupees

3 thoughts on “Blockbuster movies of Aamir Khan”

Leave a Comment

Strategy. Lithothérapie : une méthode alternative pour soigner les maux du corps et de l’esprit.